‘परीक्षा उत्सव की तरह है’ विषय पर हुई ऑनलाइन-ऑफलाइन प्रतियोगिता

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिलाओं व बालिकाओं की रचनात्मक अभिव्यक्ति के विकास के उद्देश्य से कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत इन्नोवेटिव स्काउट ग्रुप नैनीताल ने संस्कार कला साहित्य व सांस्कृतिक क्लब उत्तराखंड के सहयोग से महिला दिवस के उपलक्ष्य में जिलेभर के स्काउट-गाइड के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रतियोगिता की। जिसमें ‘परीक्षा उत्सव की तरह हैं’ विषय पर आयोजित ऑनलाइन ड्राइंग प्रतियोगिता में गाइड श्वेता बिष्ट को प्रथम, अंजली को द्वितीय, शगुन आर्या को तृतीय व दीक्षा बिष्ट को सान्त्वना स्थान मिला। जबकि ऑफलाइन चित्रकला में गाइड भावना रावत ने प्रथम, ग्रीष्मिका ने द्वितीय, अंजली परिहार ने तृतीय व माही जलाल ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया। इसी तरह सामाजिक विकास में नेतृत्वकारी के रूप में हमारी भूमिका विषय पर आयोजित गोष्ठी में प्रिया प्रथम, निधी नैनवाल द्वितीय, निकिता आर्या तृतीय व तनुज बिष्ट सान्त्वना स्थान पर रही। प्रतियोगिता में हमारी विकास यात्रा में एक विद्यार्थी के रूप में अनुभवों की प्रस्तुति के लिए वन्दना नैनवाल ने प्रथम, भावना ने द्वितीय, शुभम जलाल ने तृतीय व सौरभ मेहरा ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया। वहीं अतुल्य भारत के तहत हमारे आस-पास पर्यटन की सम्भावनाएं विषय पर आयोजित आलेख प्रतियोगिता में भावना मेहरा प्रथम, मनीषा बर्गली द्वितीय, कन्हैया बिष्ट तृतीय व आशीष आर्यन्श सान्त्वना तथा अपने मार्गदर्शकों के आभार हेतु ग्रैटीट्यूड कार्ड प्रतियोगिता में राकेश हाल्सी ने प्रथम, निक्की मेहरा ने द्वितीय, चांदनी आर्या ने द्वितीय, व रोहित टम्टा ने सान्त्वना स्थान प्राप्त किया। सामाजिक नेतृत्व विषय पर मनीष त्रिपाठी व सुहानी जोशी सहित पर्यटन पर किरन गौंणी व लतिका आर्या क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सैंट्रल हिमालयन इन्स्टीट्यूट फॉर नेचर एण्ड अप्लाइड रिसर्च-चिराग संस्था की तरफ से (एन नाइन्टी फाइव) मास्क प्रदान कर कोरोना से सुरक्षा का सन्देश भी दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ प्रदीप मेहता, घनश्याम, कल्कि पाण्डे, एमसी बजाज, दीपा पाण्डे, डीके नेगी, डॉ हिमांशु पाण्डे आदि ने सहयोग दिया।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440