
“Operation Mukti Abhiyan” in Haldwani and Lalkuan “Educate children not alms”

समाचार सच, हल्द्वानी। उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा प्रदेश में 02 माह के लिए चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत नैनीताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के दिशा निर्देशन में उपाधीक्षक नितिन लोहनी निरीक्षक श्रीमती ललिता पाण्डेय प्रभारी एएचटीयू हल्द्वानी के नेतृत्व में ऑपरेशन मुक्ति टीम नैनीताल द्वारा गुरूवार को हल्द्वानी/मुखानी/लालकुआँ क्षेत्रांतर्गत “भिक्षा नहीं शिक्षा दें“ थीम पर जन जागरुकता अभियान चलाकर स्थानीय लोगों को शिक्षा के महत्व के बारे मे बताया गया। एएचटीयू टीम द्वारा लगातार बाल श्रम, महिला उत्पीडन, मानव तस्करी तथा बाल भिक्षावृत्ति के सम्बन्ध मे लोगों को जागरुक किया जा रहा है।
ऑपरेशन मुक्ति टीम नैनीताल द्वारा अब तक कुल 119 बच्चो को चिन्हित कर 62 बच्चो को जनपद के विभिन्न स्कूलो जिनमें 24 बच्चे प्राइवेट विद्यालयों तथा 38 बच्चे सरकारी विद्यालयों ( (प्रा०वि०) लालकुआँ, रा0उ0मा0वि0 देवलचौङ, रा0प्रा0वि0 देवलचौङ, रा0इ0का0 फूलचीङ, आईडियल पब्लिक स्कूल जीतपुर नेगी, प्रा०वि० चौकबाजार, प्राईमरी पाठशाला क्षमता योग आश्रम, प्रा0पा0 रेलवे बाजार व रेनबो पब्लिक स्कूल मुखानी) मे दाखिला कराया गया है। डा0 लीलाधर भट्ट अध्यक्ष मैमोरियल कल्याण समिति समेत अन्य समाज सेवी संस्थाओं के सहयोग से स्कूलों में दाखिला कराये गये बच्चो को स्कूल बैग, स्टेशनरी, शूज, यूनिफार्म आदि वितरित किये जा रहे हैं। ऑपरेशन मुक्ति टीमों के द्वारा लगातार जनजागरुकता अभियान चलाया जा रहा है ताकि जो बच्चे किसी कारण स्कूल जाने से वंछित रह गये हैं या आर्थिक रूप से कमजोर है, उन्हें इस मुहिम के माध्यम से स्कूलों में दाखिला कराकर मुख्यधारा से जोड़ा जा सके।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक गुरविन्दर कौर, म०हे कानि0 रेखा अधिकारी, आनन्दी सती, कानि0 हरजीत सिंह, मोहन किरोला, किशन सिंह, महिला कानि ममता कश्यप, बीना त्रिकोटी, दीपा सामन्त शामिल थे।






सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440