गुमशुदाओं की तलाश एवं पुनर्वास के लिए पुनः दो माह चलाया जायेगा ऑपरेशन स्माइल अभियानः एसएसपी पंकज भट्ट

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा जनपद के सभी सर्किल/थाना प्रभारियों के साथ हल्द्वानी में क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें सभी को निर्देश दिये गये। मीटिंग से पूर्व सभी कर्मचारियों के साथ वार्ता की गयी और उनकी समस्याओं का समाधान किया गया। इस दौरान माह में जनपद में प्रभावी पुलिसिंग कर महत्वपूर्ण योगदान देने व सराहनीय कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया

Ad Ad

गुमशुदाओं की तलाश एवं पुनर्वास के लिए जनपद में 2 माह के लिए पुनः ऑपरेशन स्माइल अभियान चलाया जा रहा है। सभी को निर्देशित किया गया है कि गुमशुदाओं की सूची अध्यावधिक कर लें। जिससे अभियान के दौरान तलाशी टीमों के साथ समन्वय स्थापित कर गुमशुदाओ की शत प्रतिशत बरामदगी और पुनर्वास कराया जाय। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग कर साईबर ठगों द्वारा साईबर अपराध का नया तरीका इख्तियार किया गया है। सभी को निर्देशित किया गया कि अपने अपने थाना क्षेत्रों में पड़ने वाले सार्वजनिक स्थलों, शिक्षण संस्थानों में साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता अभियान चलाए जाए। जिससे इन अपराधों की रोकथाम की जा सके। ऑपरेशन प्रहार में सार्थक परिणाम हासिल किए जाए। इसकी प्रत्येक दिवस मॉनिटरिंग की जाएगी। धोखाधड़ी के मामलों में गंभीरता लेकर विवेचना संपादित कर अभियोग निस्तारित किए जाएं। लूट, डकैती व हत्या के मामलों में प्रभावी विवेचना कर मुकदमों का सफल निस्तारण करें। लापरवाही करने पर संबंधित विवेचक के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। वाहन चोरी की घटनाओं में शामिल अपराधियों व सक्रिय गैंग को चिन्हित करें। अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कर चोरी वाहनों की बरामदगी की जाय। महिला संबंधी अपराधों में पंजीकृत मामलों का त्वरित निस्तारण करें। विवेचनाओं की गुणवत्ता में सुधार करें। इनामी/वांछित अपराधियों की कुशल रणनीति बनाकर शत प्रतिशत गिरफ्तारी सुनिश्चित करें। एनबीडब्ल्यू/कुर्की वारंट की तामिली के प्रतिशत में वृद्धि करें। न्यायालय संबंधी प्रक्रियाओं में ढिलाई न बरतें। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में आने वाली शिकायतों में गंभीरता लेकर कार्यवाही करें। लंबित शिकायतों का निर्धारित अवधि के भीतर निस्तारण करें। सभी थाने आईटीएसएसओ में समय से डाटा अपडेट करें, कोई भी प्रकरण लंबित न रहे।

यह भी पढ़ें -   नैनीतालः पंचायत चुनाव में दिग्गजों की एंट्री से गरमाया माहौल, बेला तोलिया और दीपा दरम्वाल ने ठोकी ताल

माह में जनपद में प्रभावी पुलिसिंग कर महत्वपूर्ण योगदान देने व सराहनीय कार्य करने के लिए हरेंद्र चौधरी, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी, धर्मवीर सिंह सोलंकी, प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल, विजय मेहता, एसएसआई हल्द्वानी, जगदीप नेगी, प्रभारी चौकी मंगलपाड़व, एसआई कुमकुम धनिक, प्रभारी चौकी भोटिया पड़ाव, राजवीर नेगी, प्रभारी एसओजी, एसएसआई दीपक बिष्ट, एसआई अविनाश मौर्य, एसआई प्रियंका मौर्य थाना मल्लीताल, उपनिरीक्षक मोहम्मद आसिफ, एलआईयू, उपनिरीक्षक नवीन जोशी, महिला उपनिरीक्षक बबिता मेहरा, थाना बनभूलपुरा, एएसआई चंदन सिंह राणा, पुलिस संचार,एएसआई अंजुला जॉन, थाना मल्लीताल, हे०कानि०सुरेंद्र सिंह बथियाल, हे०कानि० कमल मेहता एलआईयू, हे०कानि० इसरार नबी, सीसीटीवी, हे०कानि० त्रिलोक सिंह, हे०कानि० कुंदन कठायत, कानि० दिनेश नगरकोटी, कानि० अशोक रावत, कानि० अनिल गिरी,भानू प्रताप एसओजी, कानि० चंदन सिंह नेगी, शिकायत प्रकोष्ठ, कानि०विरेंद्र गोले, कानि० शाहिद अली, कानि० बृजमोहन आर्य, म०कानि०कविता थापा, म०कानि० छाया सिंह थाना मल्लीताल, कानि० घनश्याम रौतेला, कानि० बशीधर जोशी,म०कानि० ममता कंबोज,थाना हल्द्वानी, म०कानि० राधिका सीओ कार्यालय भवाली को बेस्ट एम्लाई ऑफ द मंथ के रूप में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें -   रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर: लालकुआं से वाराणसी, कोलकाता और राजकोट जाने वाली ट्रेनों के संचालन में हुआ विस्तार, देखें पूरी लिस्ट और तारीखें

अपराध गोष्ठी के दौरान एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल, डॉ जगदीश चंद्र, एडीडीएसपी टेलीकॉम पुलिस विपिन कुमार, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी भूपेंद्र सिंह धौनी, लालकुंआ श्रीमती संगीता, रामनगर बलजीत सिंह भाकुनी, नैनीताल श्रीमती विभा दीक्षित भवाली नितिन लोहनी, ट्रैफिक संजय गर्ब्याल तथा समस्त थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी/पी.ए.सी आदि मौजूद रहे।

Operation Smile campaign will be run again for two months for the search and rehabilitation of the missing: SSP Pankaj Bhatt

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440