हल्द्वानी के ढोलक बस्ती में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजनः न्यायिक सेवाओं की जानकारी और शिक्षा का संदेश

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर के ढोलक बस्ती रेलवे स्टेशन के पास, माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार और जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सुबीर कुमार के मार्गदर्शन में, एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल, श्रीमती बीनू गुलियानी के निर्देशन में तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं प्रथम अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन, श्रीमती गुलिस्तां अंजुम और पैरालीगल वॉलंटियर श्रीमती उमा भंडारी द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया तेज, आरक्षण नियमावली जारी

शिविर में बस्ती के लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों, लोक अदालत की प्रक्रिया, और इसमें निपटाए जाने वाले मामलों के बारे में जानकारी दी गई। मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्तियों के लिए नालसा द्वारा प्रदान की जाने वाली निशुल्क विधिक सेवाओं के बारे में भी लोगों को अवगत कराया गया। इसके अलावा, श्रीमती गुलिस्तां अंजुम ने बस्ती के निवासियों को अपने बच्चों को शिक्षित करने की प्रेरणा दी।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के विभिन्न वर्गों को न्यायिक अधिकारों के प्रति जागरूक करना और उन्हें न्यायिक सेवाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करना था।

यह भी पढ़ें -   पुरुष आयोग बनाने की मांग तेज, हल्द्वानी में पीएम को ज्ञापन सौंपा
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440