जगह – जगह अन्नकूट भंडारे का आयोजन किया भक्तों को बांटा प्रसाद

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। नगर के कई स्थानों पर अन्नकूट भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं द्वारा अन्नकूट का प्रसाद ग्रहण किया। ज्ञात हो कि दीपों के पर्व दीपावली पांच दिनों का पर्व है जहां पहले दिन धनतेरस, छोटी दिवाली व दीपावली का पर्व मनाया जाता है साथ ही दूसरे दिन गोवर्धन पूजा के साथ – साथ अन्नकूट का भी भंडारा किया जाता है। लेकिन इस वर्ष सूर्यग्रहण के चलते गोवर्धन पूजा व अन्नकूट भंडारा आज बुधवार को मनाया गया। इसी क्रम में नगर के विभिन्न मंदिरों में अन्नकूट भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें श्री खाटू श्याम मंदिर मुखानी, लटूरिया बाबा आश्रम, सत्यनारायण मंदिर, महावीर स्थित शिव मंदिर पंडित शंकरदत्त, रामलीला मंदिर स्थित आंवलेश्वर मंदिर पंडित पुष्करदत्त भट्ट व प्राचीन राम मंदिर पंडित विवेक शर्मा के सानिध्य मे अन्नकूट भंडारे का भव्य आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः पेनल्टी शूटआउट में उत्तराखंड ने दिल्ली को हराकर फाइनल में बनाई जगह
26 9

वहीं खाटू श्याम मंदिर मे पंडित पुष्कर दत्त शास्त्री, पंडित त्रिलोक भट्ट, पंडित पूरन चंद्र पांडेय, पंडित ललित मोहन पांडेय द्वारा पूजा अर्चना कराई गई भक्तजनों ने गोवर्धन पूजा के पश्चात प्रभु खाटू श्याम को अन्नकूट का भोग लगाया गया। पूजा अर्चना व आरती से पूरा मंदिर परिसर श्याममय हो उठा। भोग लगाने के बाद भंडारा प्रारंभ हुआ और हजारों भक्तों ने प्रसाद गृहण किया। इस मौके पर जयप्रकाश अग्रवाल, मदन मोहन अग्रवाल, साकेत अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, विपुल अग्रवाल, विजय अग्रवाल, आदेश अग्रवाल, सौम्या अग्रवाल,दीपिका अग्रवाल, चंदन सिंह अधिकारी, रंजना पांडेय, गंगा पांडेय आदि ने पूजा अर्चना की।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440