नरेश को जिलाबदर करने से व्यापारियों में आक्रोश, जिला इकाई ने दी आंदोलन की चेतावनी

खबर शेयर करें

बिना जांच किए जिलाबदर करना सरासर गलत : विपिन गुप्ता

समाचार सच, हल्द्वानी। भवाली व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश पांडे को जिलाबदर करने से व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है। व्यापारी इसे राजनीतिक षड़यंत्र बता रहे हैं। इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की गई है। ऐसा न होने पर जिला व प्रदेश स्तर तक आंदोलन की चेतावनी दी गई है। यहां प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नैनीताल के जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता व जिला महामंत्री हर्ष वर्द्धन पांडे ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा बिना जांच किए किसी भी व्यक्ति को जिला बदर करना सरासर गलत है। भवाली के कुछ नेताओं व पुलिस-प्रशासन की मदद से बिना ठोस जानकारी जुटाए प्रदेश सरकार के दबाव में नरेश पांडे को जिला बदर करने का फैसला लिया गया है। कहा कि भवाली अध्यक्ष के कोरोना काल में गरीब, असहायों की मदद को किये जा रहे कार्यों को कुछ स्थानीय नेता पचा नहीं पा रहे हैं। इन लोगों को अपना राजनीतिक रूप से नुकसान होता दिख रहा है। इस कारण नरेश पांडे को झूठे मुकदमे में फंसाया गया है। जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने मांग की है कि जल्द ही जिलाबदर की कार्यवाही वापस ली जाए। चेतावनी दी कि यदि उक्त प्रकरण में निष्पक्ष जांच कर षड़यंत्र में शामिल लोगों पर कार्यवाही नहीं की गयी तो व्यापार मंडल पहले जिले और फिर पूरे प्रदेश में आंदोलन छेड़ देगा।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440