तीन माह का वेतन ना मिलने से कर्मचारियों में आक्रोश, रोडवेज स्टेशन में दिया दो घंटे का सांकेतिक धरना

खबर शेयर करें

उत्तरांचल परिवहन मजदूर संघ के बैनर तले कर्मचारियों ने भेजा राज्यपाल व मुख्यमंत्री को ज्ञापन

समाचार सच, हल्द्वानी। उत्तरांचल परिवहन मजदूर संघ ने सोमवार को तीन माह का वेतन भुगतान के साथ ही मांग पत्र पर कार्यवाही न होने के विरोध में रोडवेज स्टेशन में दो घंटे का सांकेतिक धरना दिया। साथ ही मांगों से संबंधित ज्ञापन सहायक महाप्रबंधक के माध्यम से राज्यपाल व मुख्यमंत्री को प्रेषित किया।
इस दौरान संघ से जुड़े कर्मचारियों का कहना था कि कोरोना संक्रमण के चलते लागू लॉक डाउन के बाद से निगम का कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया। बसों की आवाजाही बंद होने से निगम को आर्थिक तौर पर भी नुकसान पहुंचा है। लेकिन इस संक्रमणकाल में भी निगम के कर्मचारियों ने अपनी ड्यूटी का निर्वहन पूर्ण निष्ठा से किया है। यहां तक कि बाहरी शहरों व प्रदेशों में फंसे लोगों की वापसी में भी पूरा सहयोग किया गया। बावजूद इसके उन्हें अभी तक तीन माह से वेतन भुगतान नहीं किया गया है। जिसके चलते कर्मचारियों के समक्ष परिवार के भरण-पोषण की समस्या आ खड़ी हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके पूर्व के मांग पत्र पर भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। जिसके चलते कर्मचारियों में असंतोष पनप रहा है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से तीन माह के वेतन का जल्द भुगतान करने व मांग पत्र पर त्वरित कार्यवाही की मांग उठाई है। ऐसा न होने पर उन्होंने आंदोलन को गति देने का ऐलान किया है।
इस दौरान ललित पांडे, रामप्रीत यादव, प्रेम दुम्का, कुंदन सुयाल, नवनीत कपिल, गणेश पांडे, महेश दफौटी, राजेश दुम्का, नवीन नेगी, गिरीश बिरवानी आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440