प्रा.उ.व.प्रति. मण्डल हल्द्वानी महानगर चुनाव कार्यालय खुला, सिटी मजिस्ट्रेट एवं एसपी सिटी ने संयुक्त रूप से किया शुभारम्भ

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल महानगर हल्द्वानी के चुनाव हेतु चुनाव कार्यालय का शुभारम्भ सिटी मजिस्ट्रेट व एसपी सिटी ने फीता काट कर किया। ज्ञात हो कि प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल की महानगर इकाई के चुनाव की प्रतिक्रिया कुछ समय पूर्व प्रारम्भ कर दी गयी थी जिसमें जिला व्यापार मण्डल के पदाधिकारी दुकान- दुकान जाकर सदस्यता अभियान चला रहे थे। बाजार क्षेत्र के व्यापारी समाज की सुविधा हेतु आज दुकान नं. 46 सरस मार्केट चुनावी कार्यालय का शुभारंभ सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह एसपी सिटी जगदीश चंद्र द्वारा संयुक्त रूप से कार्यालय का फीता काटकर किया गया, कार्यालय उद्घाटन के दौरान संगठन के संरक्षक बाबूलाल गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा उपस्थित रहे।

Ad Ad

इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरीश पांडे ने महानगर हल्द्वानी के चुनाव में भाग लेने हेतु अधिक से अधिक संख्या में संगठन की सदस्यता ग्रहण करने का व्यापारियों से अनुरोध किया है। जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता ने मुख्य अतिथि ऋचा सिंह, एसपी सिटी जगदीश चंद्र जी का आभार व्यक्त करते हुए उनसे आग्रह किया कि आप लोगों के सहयोग से ही हम हल्द्वानी नगर इकाई के चुनाव कराने में सक्षम होंगे। कार्यक्रम का संचालन हर्षवर्द्धन पांडे ने किया। प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा के द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर के अध्यक्ष अमरजीत सिंह सेठी महामंत्री प्रदीप सब्बरवाल को सदस्यता आइकार्ड देकर सदस्यता अभियान को तेजी से चलाने के लिए उत्साहित किया। कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी रवैल सिंह आनद, सहायक चुनाव अधिकारी मनोज गुप्ता, प्रेम मदान, एन डी तिवाड़ी, परमजीत सिंह कोहली, जाहिर अंसारी, इंद्र कुमार भुटियानी, कैलाश जोशी सहित निर्वाचन मंडल की टीम उपस्थित रहे। व्यापार मंडल की ओर से प्रदेश मंत्री रूपेंद्र नागर, हितेंद्र भसीन, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष कुसुम दिगारी, ऊर्वशी बोरा, निवर्तमान महानगर अध्यक्ष योगेश शर्मा, मनोज जायसवाल, युवा अध्यक्ष पवन वर्मा, कृष्णा फुलारा,ग्रामीण इकाई प्रभारी पवन जोशी, ग्रामीण अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, महामंत्री प्रताप जोशी, जिला संयुक्त महामंत्री कौशलेंद्र भट्ट, जिला उपाध्यक्ष लाला जायसवाल, डी के गुप्ता, शिव कपूर, संजय राजपूत, अतुल प्रताप सिंह, संदीप गुप्ता, संदीप सक्सेना सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे।जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता जी ने कहा कि जिन व्यापारियों की सदस्यता नहीं हुई है वो चुनाव कार्यालय में आकर सदस्यता प्राप्त कर सकते है और जो व्यापारी चुनाव में प्रतिभाग करना चाहते है वो भी चुनाव कार्यालय में आकर महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440