समाचार सच, अल्मोड़ा। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में शनिवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। दिल्ली से शव ला रही एक एंबुलेंस लमगड़ा ब्लॉक के कपकोट गांव के पास खाई में गिर गई। इस हादसे में चार लोग घायल हुए, जिनमें से एक की मौत हो गई।
घटना उस वक्त हुई जब बमणस्वाल निवासी भुवन चंद्र उप्रेती का शव उनके परिजन दिल्ली से गांव ला रहे थे। रास्ते में, लमगड़ा से करीब 5 किलोमीटर आगे कपकोट गांव के पास, बारिश के कारण सड़क धंसने से एंबुलेंस गहरी खाई में गिर गई।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद लमगड़ा पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को लमगड़ा अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें अल्मोड़ा बेस अस्पताल रेफर कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल विनोद भट्ट (50 वर्ष) की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि गंगा उप्रेती पत्नी भुवन चंद्र उप्रेती निवासी बमणस्वाल, उमा तिवारी पत्नी कैलाश तिवारी, निवासी दिल्ली और एम्बुलेंस चालक सुनील निवासी बदरपुर नई दिल्ली घायल हो गए।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440