समाचार सच, हल्द्वानी। कोतवाली हल्द्वानी के थाना बनभूलपुरा क्षेत्र में गुरूवार अपरान्ह 3 बजे शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए। इससे मजदूर की दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को सुरक्षित कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार को करीब साढ़े तीन बजे काठगोदाम रेलवे स्टेशन से दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन जा रही थी। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के इंद्रानगर बड़ी मजिस्द के पास रेलवे ट्रैक पर जब शताब्दी एक्सप्रेस पहुंची। उसी समय एक युवक इस ट्रेन की चपेट में आ गया। इस हादसे में ट्रेन युवक के चीथड़े उड़ाते हुए निकल गई। दर्दनाक हादसा देख लोगों के होश उड़ गए। उसके दोनों पैर कट गए और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। थाना प्रभारी नीरज भाकुनी का कहना है कि मृतक के पास से आधार कार्ड, आरसी, हेडफोन, मोबाइल रिचार्ज फ्लैक्सी बरामद हुई है। आधार कार्ड में युवक का नाम मेला मैदान मैगलगंज लखीमपुर खीरी उत्तर निवासी अरुण (35) पुत्र राम दयाल दर्ज है। जबकि आरसी में उसका नाम अमीर खान लिखा है। उन्होंने बताया कि मृतक की असल पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। Painful death of a laborer after being hit by a train
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440