समाचार सच, हल्द्वानी। यहां काठगोदाम थाना क्षेत्र में कोयले की अंगीठी की गैस से दम घुटने से बुजुर्ग दंपत्ति की दर्दनाक मौत हा गयी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी के अनुसार काठगोदाम थाना क्षेत्र के अर्न्तगत क्षेत्र दमुवाढूंगा वार्ड 35 में हरदा चौराहा के पास रहने वाले 63 वर्षीय किशन सिंह चन्याल तथा 60 वर्षीया उनकी पत्नी रेवती देवी रविवार की रात को खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चले गये। रात को ठंड अधिक होने की वजह से उन्होंने कोयले की अंगीठी जलाकर दरवाजे के पास रख दी। सोमवार की सुबह जब उनकी बहू चाय लेकर आयी तो कमरा खोला तो उसके होश उड़ गये। उसने देखा की सास-ससुर दोनों बिस्तर पर अचेत अवस्था में पड़े थे। बहू की चीख-पुकार सुन कर आस-पास के पड़ोसी वहां पहुंच गये। आनन-फानन में दोनों को महानगर के निजी चिकित्सालय में ले गये। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतक किशन तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। किशन राम चन्याल ने करीब डेढ़ वर्ष पूर्व पुलिस के दरोगा पद से वीआरएस ले लिया था। इधर एक घर में दो मौत हो जाने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440