समाचार सच, हल्द्वानी। भारत विकास परिषद वीर भगत सिंह शाखा हल्द्वानी द्वारा चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन वंचित बच्चों के लिए किया गया। जिसमे ७० बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में सभी बच्चों को पेंसिल कलर्स एवं ड्राइंग बुक संस्था के द्वारा दी गई। इस दौरान प्रथम द्वितीय एवम तृतीये पुरस्कार के अलावा सभी प्रतिभागी बच्चों को सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता दशहरा थीम पर आधारित थी। प्रतिभागी बच्चों ने एक से बड़कर एक चित्र बनाकर उसमे रंग भरे। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रशिक्षण अपर निदेशक श्रीमती ऋचा सिंह ने भी बच्चों का उत्साह वर्धन किया ।
इस अवसर पर भवानी शंकर नीरज, श्रीमती मोनिका मित्तल, श्रीमती पाला मेहता, श्रीमति आँचल विरमानी, दीपक बख्शी, शाखा के अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, सचिव अभिषेक, कोषाध्यक्ष समर्थ अग्रवाल व महिला संयोजिका श्रीमती सीमा बख्शी समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440