अमूल मिल्क के फाउंडर डॉक्टर कुरियन के जन्म दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता, रितिका प्रथम, याशिका द्वितीय व शिवाय रहें तृतीय

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। अमूल दूध के फाउंडर डॉक्टर कुरियन के जन्म दिवस पर यहां मुखानी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली की कक्षा 12 की छात्रा रितिका जोशी प्रथम, याशिका चौहान द्वितीय तथा कक्षा 10 के छात्र शिवाय तृतीय स्थान पर रहे। विजेताओं को अमूल मिल्क कम्पनी द्वारा पुरस्कृत किया गया।

स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत अमूल मिल्क के सदस्यों तथा प्रधानाचार्य होरी लाल गंगवार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा 9, 10, 11, तथा कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं ने भागीदारी की। प्रतिभागियों ने चित्रकला प्रतियोगिता के दौरान सुन्दर-सुन्दर कला का प्रदर्शन किया गया था। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को चयनित किया गया। जिसमें प्रथम स्थान कक्षा 12वीं की छात्रा रितिका जोशी तथा द्वितीय स्थान कक्षा 12वीं की छात्रा याशिका चौहान ने प्राप्त किया। जबकि तृतीय स्थान कक्षा दसवीं के छात्र शिवाय ने प्राप्त किया। कला प्रतियोगिता विजेताओं को अमूल मिल्क ने अपनी ओर से पुरस्कृत किया। साथ ही अध्यापक शेखर सती द्वारा भी प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगी रितिका जोशी को पांच सौ रुपये पुरस्कार स्वरूप देकर उसका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान शेष प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को अमूल दूध की ओर से सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

यह भी पढ़ें -   रंग पंचमी शनिवार को मनाई जाएगी, जानें पूजा विधि, उपाय और शुभ मुहूर्त

इस अवसर पर मुख्य रूप से शिक्षक रमेश तिवारी, शेखर सती, अनुज गंगवार सहित विद्यालय शिक्षिक-शिक्षिकायें मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440