हल्द्वानी में पान की दुकान में आधी रात को लगी आग, पूरा समान जलकर राख

खबर शेयर करें

दमकल कर्मियों की तत्परता से एक बड़ा हादसा होने से टला

समाचार सच, हल्द्वानी। यहां मंगल पड़ाव स्थित सिंधी चौराहे पर सिंधी स्वीट्स के पास पान भंडार में मंगलवार देर रात अचानक आग लग गई, जिससे दुकान के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। वहीं स्थानीय लोगों ने भी आग पर काबू पाने का प्रयास किया। तब आग बुझाई जा सकी। (क्रमशः नीचे पढ़िए)

प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल रोड मंगल पड़ाव स्थित सिंधी चौराहे पर वरूण तेजवानी की पान भंडार की दुकान है। मंगलवार की रात को रोजाना की तरह करीब 12.30 बजे वरुण तेजवानी दुकान बंद करके घर चले गए थे। तभी उनके पास एक रिक्शा चालक का फोन आया, उसने बताया की उनकी दुकान से धुंआ निकल रहा है। आनन फानन में वरुण ने दमकल विभाग को फोन कर दुकान पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने देखा उनकी दुकान में भीषण आग लगी हुई है। इधर, सूचना मिलने पर दमकल विभाग के अधिकारी भी दो गाड़ियों को लेकर पहुंच गए। दमकल कर्मियों ने आधे घंटे मशक्कत कर किसी तरह आग पर काबू पाया। (क्रमशः नीचे पढ़िए)

यह भी पढ़ें -   संदिग्ध परिस्थितियों में गर्भवती की आग से जलकर मौत, ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज

बताया जा रहा है कि अगर सही समय पर दमकल कर्मी वहां नहीं पहुंचते तो इस आग से एक बड़ा हादसा हो सकता है। घटना स्थल के ऊपर एक होटल और उसके आसपास कई दुकानें भी हैं। घटना के समय मंगल पड़ाव चौकी पुलिस ने तत्काल होटल में ठहरे लोगों को बाहर निकाल दिया था। पान भंडार की दीवार से सटी हुई सिंधी स्वीट्स की दुकान भी इस आग की चपेट में आने से बाल-बाल बच गयी है। (क्रमशः नीचे पढ़िए)

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में कार सेवा डेरा प्रमुख नानकमत्ता बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

इधर पीड़ित दुकान स्वामी वरूण तेजवानी ने बताया कि इस आग से उनकी दुकान का फ्रिज, काउंटर समेत अन्य कीमती सामान जल कर राख हो गया है। उन्होंने इस आग से लगभग 13 लाख रुपए का नुकसान होने का दावा किया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440