पंचायत चुनाव 2025: मतदाता सूची में नाम जुड़वाना या हटवाना चाहते हैं? यहाँ जानें पूरी प्रक्रिया!

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। नैनीताल के अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में जनता से अपील की कि वे पंचायत निर्वाचन नामावली में अपने नाम की पुष्टि जरूर करें।

Ad Ad

उन्होंने बताया कि नवीन निर्वाचन नामावली तैयार हो चुकी है और यह अब राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखंड के पोर्टल secvoter.uk.com.in पर “पंचायत मतदाता खोजें” विकल्प के तहत उपलब्ध है। इसके अलावा ग्राम पंचायतवार सूची secresult.uk.gov.in/votersearch/searchvoterchecklist लिंक पर भी देखी जा सकती है।

यह भी पढ़ें -   7 करोड़ श्रद्धालु, 2981 जवान, 134 सेक्टर: कांवड़ मेला 2025 के लिए हरिद्वार में अभूतपूर्व सुरक्षा इंतजाम, जानिए हर अपडेट

नाम जोड़ना, हटाना या संशोधन? ऐसे करें आवेदन:
-नाम जोड़ने हेतु: प्रारूप-02
-नाम में संशोधन हेतु: प्रारूप-03
-नाम हटवाने हेतु: प्रारूप-04

ये प्रपत्र विकासखंड, तहसील या पंचायत कार्यालय में जमा किए जा सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि अधिसूचना जारी होने तक ही मान्य होगी।

यह भी पढ़ें -   रोजाना बाहर का खाना, स्ट्रीट फूड या तीखा चटपटा भोजन करना आपके लिए हो सकता है नुकसानदेय

अपर जिलाधिकारी ने बताया कि इस बार जिले में कुल 4,28,925 मतदाता पंचायत चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 2,22,895 पुरुष, 2,05,872 महिलाएं और 158 अन्य मतदाता शामिल हैं।

प्रेस वार्ता में आयुक्त नगर निगम हल्द्वानी ऋचा सिंह सहित पर्यटन, वन, जल संस्थान और पर्यावरण संरक्षण समिति के अधिकारी भी मौजूद रहे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440