समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर खड़ी बाघ एक्सप्रेस ट्रेन के शौचालय में एक भ्रूण मिलने से अफरा-तफरी मच गई। यह चौंकाने वाली घटना ट्रेन की नियमित जांच के दौरान सामने आई।
जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 13020 बाघ एक्सप्रेस रात करीब 9.50 बजे हावड़ा के लिए रवाना होने वाली थी। प्रस्थान से पहले रेलवे कर्मियों द्वारा की जा रही रूटीन चेकिंग में जनरल कोच के शौचालय के भीतर भ्रूण पड़ा मिला। जैसे ही इसकी सूचना मिली, मौके पर मौजूद अधिकारियों के होश उड़ गए।
सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची और भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में भ्रूण की उम्र लगभग सात से आठ माह बताई जा रही है।
जीआरपी थानाध्यक्ष कमल कोरंगा ने बताया कि आशंका है कि किसी अज्ञात महिला ने भ्रूण को शौचालय में छोड़ दिया है। मामले की तह तक जाने के लिए स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
इसके साथ ही ट्रेन में सफर कर रहीं महिला यात्रियों से भी पूछताछ की गई और महिला स्टाफ की मदद से जांच की गई, लेकिन फिलहाल कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। रेलवे और जीआरपी की संयुक्त टीम मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस सनसनीखेज घटना से पर्दा उठाया जाएगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440


