यूपी में लागू आंशिक कोरोना कर्फ्यू 31 मई तक बढ़ाया, सरकार ने किये आदेश जारी

खबर शेयर करें

समाचार सच, (यूपी) लखनऊ। यूपी सरकार ने राज्य में लागू आंशिक कोरोना कर्फ्यू को 31 मई की सुबह सात बजे तक के लिए बढ़ाया है। उक्त जानकारी शनिवार की शाम को यूपी सरकार के प्रवक्ता ने दी।
दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 2260 नए मामले आए तथा 182 लोगों की मौत हो गयी। वहीं, संक्रमण दर 3.58 प्रतिशत है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक 31 मार्च के बाद से सबसे कम मामले आए हैं और एक अप्रैल के बाद से संक्रमितों की संख्या 3000 के नीचे नहीं रही। दिल्ली में 31 मार्च को 1819 और एक अप्रैल को 2790 मामले आए थे।
भारत में कोरोनावायरस के बढ़ते केसों के बीच अब तक कई राज्य पूर्ण या आंशिक लॉकडाउन लगाकर लोगों को बचाने की कोशिश में जुटे हैं। इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि वे राज्य को चरणबद्ध तरीके से 1 जून के बाद खोलेंगे। उन्होंने कहा कि एमपी को अनंतकाल तक के लिए बंद नहीं रखा जा सकता। बता दें कि सूबे में संक्रमण की दर 5ः से कम है। रिकवरी रेट 90 प्रतिशत से अधिक है। ऐसे में सीएम ने हालात काबू में होने का हवाला देते हुए कहा कि जल्द ही उनकी सरकार अनलॉक की गाइडलाइंस के साथ राज्य को खोलना शुरू करेगी।
दूसरी तरफ ज्यादातर राज्य हफ्ते-हफ्ते भर का लॉकडाउन लगाने के बाद से ही इनकी अवधि बढ़ाने में लगे हैं। इसी कड़ी में कर्नाटक और केरल में सरकारों ने लॉकडाउन को बढ़ाने का ऐलान किया है। जहां कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने कोरोना के मामले 30 हजार के ऊपर रहने की वजह से 24 मई को खत्म होने वाले लॉकडाउन को सीधा 7 जून की सुबह 6 बजे तक के लिए बढ़ाया है। वहीं, केरल के सीएम ने भी 30 मई तक के लिए बंदी को बढ़ा दिया है। हालांकि, इस दौरान नियमों में छूट दी जाएगी।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440