वेतनमान में कटौती अन्याय पूर्ण, विरोध में उक्रांद नेता बैठे एक दिवसीय उपवास पर

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। पुलिस कर्मियों के पे-ग्रेड कम किये जाने के विरोध में उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व केन्द्रीय महामंत्री सुशील उनियाल अपने आवास में एकदिवसीय उपवास पर बैठे। साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार से पुलिस कर्मियों को शीघ्र 4600 ग्रेड दिए जाने के साथ-साथ सप्ताह में एक दिन की अवकाश देने की भी मांग की।
इस दौरान उनियाल ने कहा कि इस कोरोना बीमारी की दूसरी लहर में पुलिस कर्मी प्रथम पंक्ति के कोरोना वारियर्स के रूप में प्रदेश की आम जनता की सेवा कर रहे हैं मगर पुलिसकर्मियों की मांगों एवम आवश्यकताओं पर सरकार द्वारा कोई विचार नहीं किया जा रहा है। उनका कहना कि 2001-2002 और उसके बाद भर्ती सभी पुलिस कर्मियों को पुलिस में सेवा देते हुए 20 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं ऐसे में इन सभी पुलिस वालों को 4600 रुपये ग्रेड पे दिया जाना चाहिए लेकिन वर्तमान में प्रदेश सरकार द्वारा 2800 रुपये ग्रेड पे दिया जा रहा है जो कि पुलिस कर्मियों के साथ नाइंसाफी है। उन्होंने कहा कि उक्रांद पूर्ण रूप से विरोध करती है और प्रदेश सरकार से मांग करती है कि अतिशीघ्र ही ग्रेड पे 4600 रुपये किया जाय। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 28 मई को कैबिनेट की बैठक में पुलिस कर्मियों के ग्रेड पर कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया तो उक्रांद आंदोलन का रास्ता अपनाने पर मजबूर होगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440