जनप्रतिनिधियों ने सीएम को सौंपा ज्ञापन, करवाया गौलापार क्षेत्र की समस्याओं से अवगत

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी/गौलापार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के यहां गौलापार स्थित मां कालीचौड़ मंदिर में पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों ने ज्ञापन सौंप कर उन्हें गौलापार क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया। जिस पर सीएम ने जनप्रतिनिधियों को आश्वासन देते हुए कहा कि ज्ञापन के माध्यम से रखी गयी सभी समस्याओं का समाधान शीघ्र ही किया जायेगा।
खेड़ा ग्राम प्रधान श्रीमती लीला देवी तथा पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह बिष्ट ने सीएम को ज्ञापन प्रेषित कर अवगत करवाया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा बनायी गयी घरों के लिए लिंक मार्गों का सुधारीकरण कई वर्षाें से नहीं होने के कारण आवागमन में क्षेत्र के लोगों को परेशानियां हो रही हैं। ज्ञापन में गोविन्द ग्राम बाईपास, सुल्ताननगरी, पश्चिमी खेड़ा तथा पूर्वी खेड़ा बाईपास लिंक मार्ग का डामरीकरण किये जाने की मांग की है। साथ ही दिये ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि पिछली बरसात में क्षतिग्रस्त हुए गौलापार बाईपास पुल का कुछ भाग की वैकल्पिक व्यवस्था करके यातायात सुचारू किया गया है। लेकिन आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है और भय माहौल भी बना रहता है। ज्ञापन में शीघ्र ही इस पुल की मरम्मत किये जाने की मांग की है। इसके साथ ही ज्ञापन में यह भी अवगत करवाया है कि कालीचौड़ सिद्धपीठ मंदिर में श्रद्धालुओं के जाने वाला मार्ग कच्चा है, श्रद्धालुओं की परेशानी को देखते हुए कच्चे मार्ग को दुरस्त करवाने तथा मंदिर के सौन्दर्यीकरण किये जाने की मांग सीएम से की हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440