पेट्रोल-डीजल के दामों की बढ़ोत्तरी पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति

खबर शेयर करें

सरकार का निर्णय अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण : प्रीतम सिंह

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने उत्तराखण्ड राज्य सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल के दामों में की गई बढ़ोत्तरी पर कठोर आपत्ति जताते हुए कहा कि सरकार का यह निर्णय अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण एवं जनविरोधी है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि आज जब अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम निरन्तर गिर रहे हैं ऐसे में राज्य सरकार को भी चाहिये था कि प्रदेश की जनता को राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल के दामों को कम करती परन्तु इसके उलट अपने खजाने को भरने के लिए जिस तरह से सरकार ने इस कोरोना महामारी के संकट में आई हुए गम्भीर आर्थिक विपत्ति के समय पर जनता पर एक और प्रहार करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम से जनता में भारी आक्रोश है अपने इस फैसले पर पुर्नविचार करते हुए सरकार को इस फैसले को तुरन्त निरस्त करना चाहिए। उन्होनेें यह भी कहा कि यदि राजस्व की ही प्राप्ति करनी है तो वह शराब के दामों में और अधिक बृद्धि करके की जा सकती थी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440