समाचार सच, हल्द्वानी। डॉ सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय के पीजी चिकित्सक सोमवार को हड़ताल पर चले गये। इससे अस्पताल की व्यवस्थाएं प्रभावित रही। प्राचार्य ने पीजी चिकित्सकों से वार्ता कर उनकी मांग शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। इस पर पीजी चिकित्सक आपसी वार्ता में जुटे हुए हैं। डॉ सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में तैनात पीजी चिकित्सक लंबे समय से अपनी विभिन्न मांगों को उठाते रहे हैं। उनका आरोप है कि मांगों पर सुनवाई नहीं हो रही है। इसके चलतेवह सोमवार को हड़ताल पर चले गये। इससे अस्पताल की व्यवस्थाएं प्रभावित हो गई। इस पर मेडिकल कॉलेज प्राचार्य सीपी भैसोड़ा ने हड़ताली चिकित्सकों से वार्ता की, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुए। चिकित्सकों का कहना था कि वह मरीजों को अपनी पूरी सेवाएं दे रहे हैं, बावजूद इसके उनका वेतन आधा-अधूरा आ रहा है। यहां तक कि उन्हें पूर्ण सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैं। इस दौरान प्राचार्य ने पीजी चिकित्सकों को आश्वासन दिया कि वह इस मसले को शासन तक पहुंचाएंगे, लिहाजा वह काम पर लौट आएं। लेकिन चिकित्सक नहीं माने। पीजी चिकित्सकों ने कहा कि वह आपसी वार्ता के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचेंगे। पीजी चिकित्सकों ने दूरभाष पर बताया कि वह अभी आपसी वार्ता में जुटे हुए हैं। वार्ता में जो भी निर्णय लिया जाएगा, उसके बाद ही आंदोलन के बारे में कुछ कहा जा सकता है। इस दौरान डॉ मनीष, डॉ मोहित, डॉ प्रेक्षा, डॉ प्रीति समेत कई पीजी चिकित्सक मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440










