पति-पत्नी के बीच फोन पर हुआ विवाद, पत्नी ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर दी जान

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल। सरोवरी नगरी के गांव घुघुसिंगड़ी क्षेत्र में पति पत्नी के बीच विवाद को गया। जिससे क्षुब्ध होकर पत्नी ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। दस माह पूर्व ही दोनों की शादी हुई थी। हालात बिगड़ने पर परिजन उसे बीडी पाण्डे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। सूचना पहुंची पुलिस ने तहसीलदार की मौजूदगी में पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम घुघुसिगड़ी निवासी 22 वर्षीय पूजा बिष्ट पुत्री गोधन सिंह बिष्ट का कालाढूंगी ग्राम धनपुर निवासी नरेश बिष्ट के साथ 10 माह पूर्व हिन्दू रीति-रिवाज के साथ विवाह हुआ था। नरेश हिमांचल में एक कंपनी में नौकरी करता है। लाकडाउन के समय पूजा की मां की तबियत खराब हो गयी थी, मां की देखभाल को लेकर पूजा मायके आ गयी थी। शनिवार के दिन पूजा की नरेश से फोन पर बात करते हुए किसी बात को लेकर विवाद हो गया। नरेश ने पूजा के मायके पक्ष के लोगों को लेकर गालीगलौच कर दी। जिससे क्षुब्ध होकर पूजा ने घर रखे जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। हालात बिगड़ने पर आनन-फानन में परिजनों ने उसे बीडी पाण्डे अस्पताल ले गये। जहां रविवार की सुबह उपचार के दौरान पूजा ने दम तोड़ दिया।
सूचना पर पहुंची तहसीलदार भगवान सिंह चौहान ने अस्पताल पहुँच परिजनों से पूछताछ की और पुलिस के मौजदूगी में पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। इधर मायके पक्ष का आरोप है कि ससुराल पक्ष और पति शादी के बाद से ही उससे मारपीट और गालीगलौच करता था। जिससे पूजा ने यह कदम उठाया है। फिलहाल मायके पक्ष द्वारा समाचार लिखे जाने तक पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं की है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440