समाचार सच, पिथौरागढ़। मुनस्यारी के सरमोली वार्ड से जिला पंचायत सदस्य जगत मर्ताेलिया ने अपने कार्यकाल के समाप्त होने से 19 दिन पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जगत मर्ताेलिया ने अपना त्यागपत्र जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा को ईमेल के माध्यम से भेजा और जिला पंचायत में बजट प्रबंधन में गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाया है।
बजट प्रबंधन में अनियमितताओं के आरोप
जगत मर्ताेलिया ने अपने त्यागपत्र में आरोप लगाया कि राज्य वित्त और 15वें वित्त के बजट का केवल अमाउंट ही बोर्ड में प्रस्तुत किया जाता है, जबकि योजनाओं का नाम और उनकी राशि के साथ प्रस्ताव बोर्ड से पास किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत नियमावली के अनुसार, उक्त बजट अध्यक्ष की निधि नहीं होती बल्कि इसका अधिकार बोर्ड और गठित समितियों का होता है।
मर्ताेलिया का कहना है कि नियमों के विपरीत केवल पिथौरागढ़ विकासखंड में सर्वाधिक बजट लगाया गया है, जबकि अन्य विकासखंडों की उपेक्षा की जा रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि पत्रांक 976 दिनांक 6 नवम्बर 2024 को प्राविधिक, तकनीकी, वित्तीय, प्रशासनिक स्वीकृति की प्रतीक्षा में 159.72 करोड़ रुपए की निविदा किसके हित में आमंत्रित की गई।
पक्षपात के आरोप और न्यायालय में संघर्ष की चेतावनी
मर्ताेलिया ने इस वर्ष के राज्य वित्त एवं 15वें वित्त के बजट वितरण में पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि जिला पंचायत में नियमों के खिलाफ कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस पक्षपातपूर्ण रवैये के खिलाफ वे सड़क से लेकर न्यायालय तक संघर्ष करेंगे। उनके इस्तीफे के बाद पिथौरागढ़ जिला पंचायत में चल रही अनियमितताओं पर एक बार फिर सवाल उठ खड़े हुए हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440