पिथौरागढ़ः पहाड़ की बेटी सौम्या बनी एसडीएम, प्रथम प्रयास में पास की परीक्षा

खबर शेयर करें

समाचार सच, पिथौरागढ़। जिनमें बड़े सपने देखने का हौंसला होता है अक्सर वही कामयाब होते हैं। यह सच कर दिखाया पहाड़ की बेटी सौम्या गर्ब्याल ने जिसने पीसीएस 2021 पास की है। वह पिथौरागढ़ जिले की रहने वाली हैै। बेटी की सफलता के बाद परिवार व क्षेत्र में खुशी का माहौल है। लोग परिजनों को बधाई देने घर पहुंच रहे है। सौम्या गर्ब्याल ने प्रथम प्रयास में ही प्रदेश में एसडीएम पद में दसवां स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें -   पौष माह में दान-पुण्य करने का महत्व अधिक क्यों हैं? आइए जानते हैं

मूलरूप से पिथौरागढ़ जिले की व्यास घाटी के गर्व्यांग निवासी सौम्या गर्ब्याल उम्र 24 वर्ष बिना किसी कोचिंग के प्रथम प्रयास में ही एसडीएम पद में चयनित हो गई है। सौम्या की माता बीना गर्ब्याल वर्तमान समय में नैनीताल में अभिसूचना विभाग में उपनिरीक्षक में कार्यरत है। जबकि उनके पिता देव सिंह गर्ब्याल पाईवेट नौकरी से रिटायर है। बड़ी बहन साक्षी गर्ब्याल बैंक ऑफ महाराष्ट्र में पीओ के पद में कार्यरत रहे।

पीएसएस परीक्षा में सौम्या बिना कोचिंग के प्रथम प्रयास में ही एसडीएम पद में सफल हुई। वह हर दिन आठ से 10 घंटे की सेल्फ स्टडी करती है। उसकी कक्षा छह तक की पढ़ाई पिथौरागढ़ से और फिर हाईस्कूल भीमताल और इंटर मोहनलाल शाह बाल विद्या मंदिर और बीए ओनस डीयू कॉलेज दिल्ली से की है। वर्तमान में हल्द्वानी में यूपीएससी की तैयारी कर रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440