पिथौरागढ़ः आधी रात भूस्खलन से गिरी दीवार, कमरे में सो रहे बीए छात्र की मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, पिथौरागढ़। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के अस्कोट क्षेत्र में भोर से पहले बड़ा हादसा हो गया। अचानक हुए भूस्खलन से एक मकान की दीवार ढह गई, जिसमें कमरे में सो रहा 22 वर्षीय युवक मलबे में दब गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा है। मृतक घर का इकलौता बेटा था।

जानकारी के अनुसार, 28 नवम्बर को तड़के करीब 4 बजे अस्कोट के रसगाड़ी स्थित ओजपाली तोक में भारी मलबा और बड़े-बड़े बोल्डर नीचे आ गिरे। भूस्खलन की जद में आने से ललित मोहन जोशी का मकान क्षतिग्रस्त हो गया।
मलबा सीधे कमरे की दीवार तोड़कर अंदर घुसा और भीतर सो रहे भुवन चंद्र जोशी (उम्र 22) दबा गया। ग्रामीणों ने तुरंत घटना की जानकारी राजस्व विभाग और पुलिस को दी।

यह भी पढ़ें -   उत्तरायणी मेले पर हल्द्वानी को मिली सौगात, आंचल का 13वां मिल्क पार्लर हुआ शुरू

सूचना पर पहुंची टीम ने मलबा हटाने का कार्य शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद भुवन को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें -   खटीमा को मिली विकास की मेगा सौगात! CM धामी ने किया 33 करोड़ की 9 योजनाओं का लोकार्पण, हाईटेक बस स्टेशन बना आकर्षण

भुवन चंद्र राजकीय महाविद्यालय नारायण नगर में बीए सेकेंड ईयर का छात्र था। उसकी एक छोटी बहन है। इकलौते बेटे की मौत से परिवार सदमे में है और गांव में शोक की लहर है।

तहसील प्रशासन ने प्रभावित परिवार को तत्काल राहत के तौर पर चार लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की। तहसीलदार पिंकी आर्या ने बताया कि प्राथमिक जांच में पाया गया कि मकान के पीछे से गुज़रने वाली सिंचाई नहर से रिसाव हुआ, जिसके कारण रात में भूस्खलन होकर मलबा सीधे घर में घुस गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440