पिथौरागढ़ः बजरी खनन के दौरान भूस्खलन, मजदूर की दबकर मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, पिथौरागढ़। सीमांत जिले के बेरीनाग क्षेत्र में बजरी खनन के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। पहाड़ी से बजरी निकालते समय अचानक भूस्खलन होने से एक मजदूर मलबे में दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

शनिवार शाम बेरीनाग तहसील मुख्यालय से करीब सात किलोमीटर दूर राईआगर के पास भंडारीगांव पैदल मार्ग पर बोकाटी पभ्या निवासी 55 वर्षीय सुंदर राम पुत्र शेर राम बजरी निकाल रहा था। इसी दौरान पहाड़ी का एक हिस्सा अचानक दरक गया और वह मलबे के नीचे दब गया। साथ मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और मृतक के परिजनों को दी।

यह भी पढ़ें -   मानसिक रोगियों के लिए हल्द्वानी में स्पर्श न्यूरोसाइट्रिक सेंटर बना वरदान

सूचना मिलते ही बेरीनाग कोतवाली प्रभारी नरेश कुमार गंगवार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने मलबे से सुंदर राम को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरीनाग भेज दिया।

वरिष्ठ उप निरीक्षक हरीश कोरंगा और एएसआई शांति प्रकाश ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई। बताया गया कि सुंदर राम घोड़ों से सामान ढोने और मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। उसकी अचानक हुई मौत से परिवार गहरे सदमे में है और गांव में शोक की लहर है।

इधर एसडीएम आशीष जोशी ने बताया कि अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -   जंगली जानवरों के बढ़ते आतंक के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन, वन विभाग को सौंपा ज्ञापन

ग्राम प्रधान पभ्या संजय तिवारी ने मृतक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए सरकार से आर्थिक सहायता की मांग की है। उन्होंने कहा कि सुंदर राम एक मेहनती मजदूर था और भूस्खलन की चपेट में आने से उसकी जान चली गई। ग्राम प्रधान ने मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है। हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440