देश के बॉर्डर पर पीएम मोदी ने अपनी हुंकार की बुलंद, दी सीमा पर की गयी तैयारियों की जानकारी

खबर शेयर करें

समाचार सच, पिथौरागढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन-पाकिस्तान के नाम उच्चारण किए बिना एक बार फिर देश के बॉर्डर पर अपनी हुंकार बुलंद की। उन्होंने कहा कि देश की ओर आंख उठाने वालों को सख्ती से निपटाया जाएगा।

पीएम मोदी ने देश के बॉर्डर एरिया के विकास के लिए अपना नया योजना साझा की। उन्होंने कहा कि आज का भारत न किसी से डरता है, और न ही किसी देश को डराता है। बॉर्डर पर भारतीय सेना की आवाजाही को सुलभ बनाने के लिए कारगर नीतियों पर काम हो रहा है। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में गुरुवार को एक सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश के बॉर्डर एरिया में बुनियादी सुविधाओं का तेजी से विकास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंडः होली की छुट्टी पर नया सरकारी फैसला, 2 मिनट में पढ़े पूरी खबर…

मोदी ने बताया कि देशभर के बॉर्डर एरिया में 4200 किमी से ज्यादा सड़कों का जाल बिछा गया है, और 250 से ज्यादा पुलों का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि बॉर्डर में ट्रेन को भी पहुंचाया जा रहा है। केंद्र सरकार ने सीमावर्ती इलाकों में रोड और संचार कनेक्टिविटी को बढ़ाने पर फोकस किया है। मोबाइल कनेक्टिविटी से लेकर सड़कों का जल, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं को सुदृढ़ किया गया है।
यह उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के गुरुवार को पीएम मोदी के द्वारा दी गई जानकारी है। यह योजनाएँ देश के सीमावर्ती इलाकों के विकास और सुरक्षा को मजबूत करने के लिए अहम कदम हैं।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440