पीएनबी ने किया बीपीएल शिक्षा प्रयास समिति को आरो भेंट

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। पंजाब नेशनल बैंक ने गुरूवार को बीपीएल शिक्षा प्रयास समिति को आरो भेंट किया। आपको बता दे कि समिति में 40-45 निर्धन परिवार के बच्चें शिक्षा ग्रहण करते है। बच्चों को पीने का शुद्ध पानी मिले उसी उद्देश्य से पीएनबी ने समिति को आरो उपलब्ध कराया है। इस मौके पर पीएनबी अधिकारियों ने बच्चों से मिल कर उनसे जानकारी हासिल की।
इस मौके पर पीएनबी के उप मंडल प्रमुख संजीव पुरोहित, चीफ मैनेजर अरविंद कुमार, मार्केटिंग अधिकारी धर्मराज ने आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ संयुक्त रूप से मां सरस्वती जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तद्पश्चात बच्चों ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मंत्र-मुग्ध कर दिया।
इस मौके पर उप मंडल पुरोहित ने समिति के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि निर्धन परिवार के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देना सबसे पुण्य का कार्य है, इसलिए समिति के इस कार्य के लिये सभी को आगे आना चाहिए। उन्होंने बताया कि बैंक की ओर से ये एक छोटी पहल है। उन्होंने समिति के बच्चों के लिये भविष्य में मदद करने का आश्वासन भी दिया।
समिति की अध्यक्षा पार्वती किरौला ने पीएनबी अधिकारियों व कर्मियों का आभार जताया। इस अवसर पर मुख्य रूप से समिति के कानूनी सलाहकार जीएस किरौला, उपाध्यक्ष सरिता अग्रवाल, महामंत्री दीप्ति खर्कवाल, मीनाक्षी शाह, प्रीति बिष्ट, पिंकी सहित आदि सदस्य मौजूद रहे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440