समाचार सच, लालकुआं। नैनीताल जिले के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में जहरीले सांप के डसने से एक 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है। बच्चे की मौत के बाद माता पिता और परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लालकुआं के वीआईपी गेट दो किलोमीटर स्थित राजीव नगर बंगाली कॉलोनी में रहने वाले अतुल कुमार का 10 वर्षीय पुत्र देवराज अपने घर पर सो रहा था। तभी एक जहरीले सांप ने उसे डस लिया। जब उसके पिता ने आवाज लगाई तो काफी देर तक देवराज नहीं उठा। जब पास आकर देखा तो उसके पिता के होश उड़ गए। देवराज को सांप ने डस रखा था। आनन-फानन में उसके पिता उसे उपचार के लिए लालकुआं के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भिजवया। इधर मृतक देवराज के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल घटना की जानकारी वन विभाग को दे दी गई है। गौला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी चंदन सिंह अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के लिए टीम को मौके पर भेज दिया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा की मौत कैसे हुई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440