पुलिस ने ऐच्छिक ब्यूरो के माध्यम से 9 परिवारों को जोड़ा, आए थे 18 मामले

खबर शेयर करें

Police added 9 families through optional bureau, 18 cases came

समाचार सच, हल्द्वानी। पुलिस एच्छिक ब्यूरो ने काउंसलिंग कर 9 परिवारों को पुनः जोड़ा, चार मामलों में संबंधित के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत का निर्देश, 4 मामलों में सहमति को लेकर आगामी तिथि दी वहीं एक मामला न्यायालय के समक्ष निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया।

पुलिस बहुदेशीय भवन में महिला ऐच्छिक ब्यूरो के मासिक काउंसलिंग सत्र के दौरान एसएसपी पंकज भट्ट की अध्यक्षता में ऐच्छिक ब्यूरो के सदस्यों डॉ0 युवराज पन्त, मनोचिकित्सक/कउांसलर, श्रीमती प्रभा पन्त प्रो0 सदस्य एच्छिक ब्यूरो, राम सिंह बसेड़ा (अधिवक्ता) पूर्व अध्यक्ष बार एसोशियन के समक्ष श्रीमती सुनीता कुंवर, प्रभारी महिला समाधान केंद्र हल्द्वानी द्वारा कुल 18 प्रकरणों को रखा गया। सभी मामलों में दोनों पक्ष काउंसलिंग में उपस्थित हुए तथा प्रकरणों को भली-भांति सुना गया। काउंसलिंग के माध्यम से 09 मामलों का राजीनामा किया गया, 04 मामलों में संबंधित को मुकदमा पंजीकृत किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। 04 मामलों में आपसी सहमति से अग्रिम तिथि दी गई। जिनकी पुनः ऐच्छिक ब्यूरो द्वारा काउंसलिंग कराई जाएगी तथा एक मामले में न्यायालय के समक्ष निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। नैनीताल पुलिस जन सुरक्षा के साथ परिवार कल्याण के लिए भी निरंतर कार्य कर रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440