नशे के खिलाफ चल रहे अभियान में पुलिस को फिर मिली सफलता, तीन स्मैक तस्कर गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। नशे के खिलाफ पुलिस ने अपना अभियान जारी रखा। इस अभियान में पुलिस ने नशे के तीन और सौदागरों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों के पास से 8.4 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। इनमें से एक तस्कर पूर्व में भी जेल की हवा खा चुका है। तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में कार्यवाही की गई है। पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाया जा रहा अपना अभियान जारी रखा है। इस अभियान के तहत पुलिस के हाथ आए दिन कोई न कोई नशे का सौदागर चढ़ रहा है। इस क्रम में बीती रात भी बनभूलपुरा थाना पुलिस के हाथ सफलता लग गई। एसआई कुसुम रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम क्षेत्र में रात्रि गश्त पर थी कि तभी इन्द्रानगर के पास दो युवक संदिग्धावस्था में खड़े दिखे। जब पुलिस कर्मियों ने दोनों को पास आने को कहा तो वह भागने का प्रयास करने लगे। शक होने पर पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया। तलाशी में दोनों के पास से 3.9 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पकड़े गये तस्करों ने अपने नाम नन्हे पुत्र मुन्ने निवासी इन्द्रानगर व नाजिम पुत्र छोटे निवासी गफूरबस्ती बताए हैं। दोनों ने बताया कि वह स्मैक बेचने के लिए ग्राहक के आने का इंतजार कर रहे थे। इधर बनभूलपुरा थाने में ही तैनात एसआई रमेश पंत व कांस्टेबल अमनदीप सिंह ने गश्त के दौरान 13 बीघा, ट्यूबवैल के पास से भी एक स्मैक तस्कर को दबोच लिया। उसके पास से 4.5 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। पकड़े गये तस्कर ने अपना नाम मोहम्मद इमरान उर्फ अपाचे घ्पुत्र इंतियाज निवासी मलिक का बगीचा बताया है। पुलिस के अनुसार वह पूर्व में भी स्मैक तस्करी में जेल जा चुका है। पुलिस ने तीनों तस्करों को कार्यवाही के बाद न्यायालय में पेश किया है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440