समाचार सच, हल्द्वानी। पुलिस को नशे के विरुद्ध मिली सफलता, भोटियापड़ाव क्षेत्र में अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज किया है।


प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल में अवैध नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किए जाने हेतु सभी अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। हरबंस सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी के मार्गदर्शन तथा श्रीमती संगीता, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में बीती रात उमेश कुमार मालिक, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी की पुलिस टीम द्वारा भोटिया पड़ाव चौकी क्षेत्र से एक संदिग्ध व्यक्ति को चेकिंग के दौरान अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त ने पूछताछ में अपना रोहित सिंह चौहान पुत्र गोविन्द सिंह चौहान नवाबी रोड बताया। पुलिस ने उसके पास से 11 अध्धे 270 पव्वे अंग्रेजी शराब के बरामद किये। उसने बताया गया कि वह गणतंत्र दिवस में शराब की दुकानों के बंद होने का फायदा उठाकर अंग्रेजी शराब की तस्करी कर ऊंचे दामों पर बेचने की फिराक में था। जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। उसके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया है।
गिरफ्तारी टीम में चौकी इंचार्ज भोटिया पड़ाव विजयपाल, हे0कानि0 संजीत राणा, ललित कुमार (एसओजी) पुष्कर रौतेला शामिल थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440