उत्तर प्रदेश के दो स्मैक तस्करों को पुलिस व एसओजी की टीम ने भारी मात्रा में स्मैक के साथ किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें

Police and SOG team arrested two smack smugglers of Uttar Pradesh with huge amount of smack

7 2

समाचार सच, हल्द्वानी। पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने उत्तर प्रदेश से स्मैक लाकर यहां स्मैक की तस्करी कर रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया। दोनों के कब्जे से भारी मात्रा में स्मैक बरामद की गई है। आरोपियों को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट जनपद नैनीताल को नशा मुक्त बनाये जाने एव आगामी होली के पर्व को ध्यान में रखते हुये समस्त थाना / चौकी प्रभारियों को अपने – अपने थाना क्षेत्र में होली के पर्व पर नशे की तस्करी करने वालों के विरूद्व प्रभावी चौकिंग अभियान चलातें हुये नशे की तस्करी पर अंकुश लगाने एवं अवैध बिक्री करने वालों की धड़ पकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया है साथ ही थाना स्तर पर गठित ए0एन0टी0एफ0 को भी थाना क्षेत्र में होली पर्व में सक्रिय रूप से कार्य कर नशा तस्करों के विरूद्ध ज्यादा से ज्यादा निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। मादक पदार्थों की तस्करी रोकने और शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से बीती रात एसओजी और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम गश्त पर निकली। इस बीच वर्कशॉप लाइन के पास संदिग्धावस्था में खड़े दो युवक पुलिस को देखकर सकपका गये और भागने का प्रयास करने लगे। जिन्हें घेराबंदी कर दबोच लिया गया। तलाशी में दोनों के पास से 101.7 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में तस्करों ने अपने नाम राजा पुत्र गुलाब सिंह निवासी अहमद नगर पोस्ट भिटौरा, नईबस्ती बरेली और रविन्द्र कुमार पुत्र हरिराम निवासी सराय नईबस्ती बरेली बताए। मामले में जानकारी देते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि पकड़े गये तस्कर उक्त स्मैक को रजा मस्जिद बरेली में रहने वाले आरिफ अली नामक व्यक्ति से खरीद कर लाये हैं और उसे यहां बेचने के लिए ग्राहक के आने का इंतजार कर रहे थे। बताया कि आगामी त्याहौरी सीजन के कारण स्मैक की मांग अधिक होने पर स्मैक को कम दामों में खरीद कर ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफ कमाना था। दोनों से पूछताछ में इस कारोबार से जुड़ी अहम जानकारियां हाथ लगी हैं। जिनके आधार पर पुलिस अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। बरामद स्मैक की कीमत लाखों रूपये बताई गई है। पुलिस ने तस्करों को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है। पुलिस टीम को एसएसपी पंकज भट्ट ने पांच हजार का ईनाम देने की घोषणा की है। टीम में हीरानगर चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार, एसओजी प्रभारी राजवीर नेगी, हेड कांस्टेबल त्रिलोक रौतेला, कुन्दन कठायत, मनोज कुमार, कांस्टेबल भानू प्रताप, अशोक रावत, अनिल गिरी शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440