समाचार सच, नैनीताल। नैनीताल जनपद में नशे के खिलाफ पुलिस व एसओजी टीम को एक बड़ी कामयाबी मिली है। गरमपानी भुजान समीप पुलिस और एसओजी की टीम ने 2 किलो 810 ग्राम चरस के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पूरे मामले में राजस्व पुलिस आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिवस रानीखेत से तीन युवक अपनी कार से हल्द्वानी की तरफ जा रहे थे। रास्ते में पहाड़ी से मलवा आने से मार्ग बंद हो गया। जिसके चलते उन्होंने कार वापस मोड़ लिया। भुजान के पास बैरियर पर पुलिस को देख कार में सवार कैलाश चंद्र, सुनील कुमार और पुष्कर गाड़ी छोड़कर खेतों में भागने लगे। जैसे ही पुलिस ने देखा तो उन्होंने उनका पीछा किया और पकड़ लिया। तलाशी लेने पर पुलिस को उनके पास से 2 किलो 810 ग्राम चरस बरामद की और तीनों को युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेने के बाद पटवारी गिरीश कुमार, वी एन आर्य को सौंप दिया। पूरे मामले में अग्रिम कार्रवाई राजस्व पुलिस द्वारा की जा रही है गुरुवार को राजस्व पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440