पुलिस भारी पड़ी नशे तस्करों पर लाखों की स्मैक के साथ 02 तस्करों को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें

Police arrested 02 smugglers with a smack of lakhs on drug smugglers

समाचार सच, हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट (SSP Pankaj Bhatt) द्वारा का लक्ष्य जनपद को नशा मुक्त बनाने हेतु मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले तस्करों (Smugglers selling drugs to make the district drug free) के विरुद्ध अपने – अपने थाना क्षेत्रों में लगातार चेकिंग अभियान चलाकर अवैध तस्करी करने वालों की धरपकड़ करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया है।

इसी अभियान के तहत एस0पी0सिटी हरबन्स सिंह, क्षेत्राधिकारी भूपेन्द्र सिंह धौनी के निर्देशन में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा मंगलवार को क्षेत्र में शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करने हेतु चेकिंग पर थी इसी दौरान 02 स्मैक तस्करो को 31.26 ग्राम स्मैक व 24.57 ग्राम कुल 55.83 ग्राम स्मैक के बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें -   21 नवम्बर 2024 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

बनभूलपुरा थाना पुलिस के अनुसार उ0नि0 संजीत राठौड़, कानि0 दिलशाद अहमद, का0 भूपेन्द्र ज्येष्ठा, का0 अमनदीप सिंह, का0 मुन्ना सिंह के द्वारा मादक पदार्थों की बिक्री की रोकथाम व धरपकड अभियान के तहत काबुल गेट के पास चेकिंग कर रही थी इसी दौरान पुलिस को दो युवक संदिग्ध अवस्था में नजर आये पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो उन्होंनें अपना नाम रिजवान उर्फ मंत्री पुत्र वशरुद्दीन निवासी पप्पू का बगीचा बल्लू जिम के सामने, शहनवाज सिद्दीकी उर्फ डॉक्टर पुत्र समीउद्दीन निवासी बड़ी रोड इन्द्रानगर दुर्गा मन्दिर बताया पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर उनके कब्जे से क्रमशः 31.26 ग्राम स्मैक व 24.57 ग्राम स्मैक कुल 55.83 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की। पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया गया कि बरामद स्मैक शमीम नामक व्यक्ति से जो शौर्या गाँव भोजीपुरा जिला बरेली में रहता है उस से खरीदकर लाना बताया जिसके विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य एकत्रित कर गिरफ्तारी की जायेगी।

यह भी पढ़ें -   21 नवम्बर 2024 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

वहीं अभियुक्त रिजवान उर्फ मंत्री उपरोक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है जो स्मैक तस्करी में जेल जा चुका है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440