होटल के बाहर से मोटर साइकिल उड़ाने वाले 02 शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें

Police arrested 02 vicious thieves who flew motorcycle from outside the hotel

समाचार सच, हल्द्वानी। मंगलपड़ाव चौकी पुलिस द्वारा विगत होटल के बाहर से मोटरसाइकिल को उड़ाने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने चोरी की हुई मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है।

ज्ञात हो कि अल्मोड़ा निवासी वीरेंद्र सिंह द्वारा कोतवाली हल्द्वानी में सूचना दी कि उसकी बाईक संख्या यूके04पी-2912 जो उसने केमू स्टेशन के निकट एक होटल के बाहर खड़ी की थी जिसे अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें -   21 नवम्बर 2024 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

विदित हो कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को थाना चौकी क्षेत्र में चोरी की घटनाओं का तत्काल अनावरण कर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का समस्त माल बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया है। एसपी सिटी हरबन्स सिंह, क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह धौनी के निर्देशन में कोतवाल हरेंद्र चौधरी के द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया साथ ही मुखबिर भी तैनात किये गये जिसमें पुलिस को सफलता हाथ लगी। पुलिस टीम ने उक्त चोरी की घटना अंजाम देने वाले 02 शातिर मोटरसाइकिल चोरों को मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में पकड़े गये अभियुक्तों ने अपना नाम अंकित मिश्रा पुत्र राकेश मिश्रा निवासी ग्राम भोजपुर थाना कटरा जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश तथा आदित्य उर्फ शुभम पुत्र महेश चंद्र निवासी गली नंबर 622 विजय नगर गाजियाबाद बताया।
पुलिस टीम मंगल पड़ाव चौकी प्रभारी जगदीप सिंह नेगी, का0 संतोष बिष्ट, अरुण राणा शामिल थे।

यह भी पढ़ें -   21 नवम्बर 2024 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440