समाचार सच, हल्द्वानी/रामनगर। लंबे समय से फरार अपराधियों की धरपकड़ हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देशानुसार जनपद में चलाये जा रहे फरार अपराधियों के विरुद्ध अभियान के अन्तर्गत ऐसे अपराधियों पर ईनामी राशि घोषित कर उनकी गिरफ्तारी हेतु अधीनस्थ पुलिस अधिकारी गणों को निर्देशित किया गया है।


इसी अभियान के चलते थाना रामनगर पर ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी के कुशल नेतृत्व में ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तरीय पुलिस टीम का गठन किया गया।
गठित पुलिस टीम द्वारा थाना रामनगर में पास्को एक्ट के अन्तर्गत दर्ज मुकदमे में एक वर्ष से फरार चल रहे अपराधी तरुण तिवारी, पुत्र गोपाल दत्त, निवासी लखनपुर रामनगर की तलाश में पुलिस लगी हुई थी पुलिस ने इस पर 10 हजार का ईनाम भी घोषित कर रखा था इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि वह मुरादाबाद क्षेत्र में होने की सूचना मिली।
उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मंगलवार को अभियुक्त तरुण तिवारी उपरोक्त की मुरादाबाद क्षेत्र में तलाश प्रारम्भ की गयी तथा ईनामी अपराधी तरुण तिवारी उपरोक्त को दबिश देकर रेलवे स्टेशन मुरादाबाद से गिरफ्तारी कर लिया गया। ज्ञात हुआ कि अभियुक्त उपरोक्त मुरादाबाद से कही और भागने की फिराक में था।
ज्ञात हो कि अभियुक्त तरुण तिवारी के विरुद्ध कोतवाली रामनगर में ही पंजीकृत 02 अन्य अभियोगों में भी वांछित था जिसमें उसके विरुद्ध न्यायालय रामनगर तथा पाक्सो न्यायालय हल्द्वानी द्वारा गैर जमानती वारण्ट जारी किये गये थे।
गिरफ्तारी पुलिस टीम में उ0नि0 कश्मीर सिंह, अनीस अहमद, हे0कानि0 राजाराम सिंह, हेमन्त सिंह, विजेन्द्र सिंह शामिल रहे।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440