समाचार सच, बागेश्वर। पुलिस ने परचून की दुकान चलाने वाले दुकानदार को अवैध शराब की बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज किया है।
पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशानुसार बागेश्वर जनपद पुलिस का नशे के विरुद्ध अभियान लगातार जारी हैं ‘‘नशा मुक्त भारत पखवाड़ा’’ अभियान के तहत थाना कपकोट पुलिस ने बिना लाईसेंस शराब बेचने पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया हैं। ‘नशा मुक्त भारत पखवाड़ा’अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक बागेश्वर हिमांशु कुमार वर्मा के आदेश पर व पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर अंकित कंडारी व पुलिस उपाधीक्षक कपकोट शिवराज सिंह राणा के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाये जाने हेतु लगातार गहन चौकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज थाना कपकोट पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत कानून एवं शांति व्यवस्था डयूटी के दौरान दान सिंह पुत्र दीवान सिंह निवासी ग्राम हरसिला, थाना कपकोट, जिला बागेश्वर को अपनी परचून की दुकान में अवैध शराब की बिक्री करते हुए 10 बोतल भरी हुई तथा एक बोतल अधभरी अवैध अंग्रेजी शराब बरमूडा रम के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उप.नि. हृदेश परिहार, हेड कांस्टेबल राजेंद्र प्रसाद, प्रकाश शर्मा शामिल थे।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440