पुलिस ने किया 24 घंटे में एटीएम में चोरी का प्रयास करने वाला युवक को गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। थाना राजपुर पुलिस ने एटीएम में तोड़फोड़ व चोरी का प्रयास की घटना का 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए पुलिस ने 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विनीत शर्मा शाखा प्रबंधक यूको बैंक सहस्त्रधारा रोड देहरादून ने थाना राजपुर पुलिस को एक शिकायती पत्र देते हुये बताया की उनके बैंक के एटीएम में अज्ञात व्यक्ति द्वारा तोड़फोड़ व चोरी का प्रयास किया गया हैं। जिस पर थाना राजपुर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुये अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध धारा 379/511/427 आईपीसी मे मुकदमा पंजीकृत कर लिया। चोरी/नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश एवं खुलासे के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन पुलिस क्षेत्राधिकारी डालनवाला के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष राजपुर द्वारा तत्काल उक्त घटना के खुलासे हेतु टीम गठित कर गठित टीम को थाना क्षेत्र में रवाना किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल एवं उसके आसपास लगे कई सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर मुखबिर की सूचना पर आज आईटी पार्क निकट यूको बैंक सहस्त्रधारा रोड के पास से अभियुक्त जितेंद्र उर्फ सोनू पुत्र स्वर्गीय राम प्रसाद निवासी राजेश्वर नगर फेज 2 थाना राजपुर देहरादून, उम्र 24 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440