लूट के फरार आरोपी को पुलिस ने किया बरेली से गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। पुलिस हिरासत से फरार लूट के आरोपी को पुलिस ने बरेली से गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी की बहन के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है। पकड़े गये बदमाश को कार्यवाही के बाद जेल के लिए रवाना कर दिया गया है। बता दें कि बीती नौ नवम्बर को हाईडिल गेट में रहने वाले दामोदर सती का नगदी भरा बैग टैम्पो चालक ने लूट लिया था। इस मामले में पीड़ित के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश को चिन्हित कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी टैम्पो चालक गोलू शर्मा निवासी बरेली को 13 नवम्बर की रात गिरफ्तार कर लिया था। उसे काठगोदाम थाने में रखा गया था। 14 नवम्बर की प्रातः बदमाश ने पेट दर्द का बहाना बनाया और शौचालय जाने के बहाने से फरार हो गया था। इससे महकमे में हड़कंप मचा और बदमाश की गौला नदी के अलावा अन्य स्थानों में तलाश शुरू कर दी गई। इतना ही नहीं पुलिस की एक टीम बरेली भी भेजी गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इधर गुरूवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गोलू शर्मा मोहल्ला कालीबाड़ी बरेली स्थित अपनी बहन के घर में है। इस पर पुलिस ने जब वहां दबिश दी तो बदमाश मिल गया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिसे पुलिस हल्द्वानी लाई है। एसओ नंदन सिंह रावत के अनुसार पूर्व में ही आरोपी की बहन के साथ ही सभी रिश्तेदारों को गोलू के बारे में पता चलने पर सूचित करने के लिए कहा गया था, लेकिन उसकी बहन द्वारा ऐसा नहीं किया गया और फरार बदमाश को शह देने का काम किया गया। इस पर बदमाश की बहन के खिलाफ भी उसे संरक्षण देने की धाराओं मुकदमा दर्ज किया गया है। पकड़े गये बदमाश को कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया गया है। बदमाश को पकड़ने वालों में एसओ नंदन सिंह रावत के साथ कांस्टेबल भानु प्रताप, राजाराम शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440