समाचार सच, हल्द्वानी। जहां एक ओर अवैध शराब बेचने वालों की संख्या में दिन प्रतिदिन बढ़ोत्तरी होती नजर आ रही है वहीं दूसरी तरफ पुलिस भी ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ा रूख अपनाते हुए उन्हें अपने शिकंजे में कसती नजर आ रही है। आज भी पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से पांच शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया।
रात्रि गश्त के दौरान मुखानी थाना पुलिस ने 58 पव्वे देशी शराब के साथ संतोष रावत पुत्र सियाराम रावत निवासी जीतपुर नेगी रामपुर रोड देवलचौड़ को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने 53 पव्वे देशी शराब के साथ हरीश प्रसाद पुत्र जयकिशन निवासी प्रेमपुर लोश्ज्ञानी को पकड़ा है। इसके अलावा चौकिंग के दौरान स्कूटी संख्या यूके 04यू-1452 से पुलिस को 53 पव्वे देशी शराब के बरामद हुए। इस पर स्कूटी चालक सूरज सिंह पुत्र देवेन्द्र सिंह निवासी संगम विहार फेज-2 छड़ायल को गिरफ्तार किया गया। इसी तरह लामाचौड़ चौकी पुलिस ने भी मुखबिर की सूचना पर गणेश चन्द्र पुत्र गोविन्द राम निवासी भगवान पुर बिचला को 49 पव्वे देशी शराब के साथ दबोच लिया। राजपुरा चौकी पुलिस ने भी नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए तस्कर विक्की मालवीय पुत्र कैलाश मालवीय निवासी वार्ड 13, पड़ाव राजपुरा को 53 पव्वे देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गये तस्करों को कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440