हंसपुर खत्ता के जंगलों में अवैध कच्ची शराब बनाने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 1500 लीटर लाहन भी किया नष्ट

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। बीते दिनों में हरिद्वार जिले के पथरी क्षेत्र में ग्राम शिवगढ़ में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की जान चली गई थी। इसी के मद्देनजर एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा नैनीताल जिले में भी इस प्रकार की घटनाओं की रोकथाम करने तथा जिले को नशा मुक्त बनाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को जनपद में चल रहे नशा उन्मूलन अभियान में तेजी लाने तथा अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी अभियान के अन्तर्गत हरबंस सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी तथा अभिनय चौधरी, सीओ लालकुआं के पर्यवेक्षण में हरेंद्र सिंह नेगी, थानाध्यक्ष चोरगलिया ने अपनी पुलिस टीम के साथ रविवार को थाना चोरगलिया क्षेत्र के हँसपुर खत्ता जंगलो में कांबिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि एक व्यक्ति टेड़ा नाला जंगल क्षेत्र में भट्टी का संचालन कर अवैध कच्ची शराब खाम का निर्माण कर रहा है। सूचना के आधार पर चोरगलिया पुलिस ने टेढ़ा नाला जंगल क्षेत्र में दबिश दी तो देखा कि एक व्यक्ति द्वारा जंगलों में शराब बनाने के लिए भट्टी लगाकर कार्य कर रहा था पुलिस ने भट्टी उपकरणों को कब्जे में ले लिया तथा मौके से 30 लीटर निर्मित अवैध कच्ची शराब को जब्त भी किया साथ ही लगभग 1500 ली0 तैयार लाहन भी नष्ट किया। पुलिस टीम द्वारा भट्टी संचालित कर रहे व्यक्ति रंजीत सिंह पुत्र खजान सिंह निवासी नारायणपुर धौरिया थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 22 वर्ष को मौके से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त अपने मामा के निवास ग्राम रणसाली थाना नानकमत्ता जिला उधम सिंह नगर से आकर भट्टी संचालित कर रहा था तथा चोरगलिया क्षेत्र के लोगों को कच्ची शराब बेचने की योजना बना रहा था। पुलिस ने बरामद माल व गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिािनयम के अन्तर्गत मामला दर्ज किया है। सफलता प्राप्त करने वाली टीम में थानाध्यक्ष चोरगलिया हरेन्द्र सिंह नेगी, कानि0 बसंत भट्ट, नरेंद्र राणा, वीरेंद्र सिंह, रूप बसंत राणा दीपक कुमार उपस्थित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440