पुलिस ने 12 घंटे के अन्दर ही चोरी हुए ऑटो सहित किया चोर को गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी।

समाचार सच, हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना पुलिस ने चोरी किए गये ऑटो को 12 घंटे के अंदर ही चोर सहित गिरफ्तार कर लिया। ऑटो चोर के खिलाफ कार्रवाई कर उसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया।

राकेश कुमार शर्मा, पुत्र हरीश शंकर शर्मा, निवासी वार्ड न0-29, नवीन मण्डी सती कालोनी द्वारा सौंप तहरीर में बताया कि खुद के घर सती कालोनी स्थित उनके घर के बाहर से ऑटो संख्या-यूके04 टीबी 2198 को अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया। जिस आधार पर थाना बनभूलपुरा ने अज्ञाता चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई प्रारम्भ कर दी।

यह भी पढ़ें -   सीएम धामी ने किया हल्द्वानी में रोड शो, कहा-आम जनता पीएम मोदी के विकास की गारंटी के साथ

ऑटो चोरी की घटना के अनावरण हेतु थानाध्यक्ष वनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। चोरी हुए ऑटो की बरामदगी के संबंध में थाना क्षेत्र अंतर्गत चलने वाले सभी ऑटो रिक्शा की सघन चेकिंग करने का निर्देश दिया गया। परिणाम स्वरूप घटना के महज 12 घंटो के अंतराल में ही पुलिस ने रात्रि चेकिंग दौरान ही आँवला चौक पोस्ट से अभियुक्त फरमान पुत्र गुलाम नवी निवासी वार्ड न0-33 हमजा मस्जिद के पास मलिक का बगीचा इन्द्रानगर वनभूलपुरा जनपद नैनीताल को चोरी हुए ऑटो संख्या-यूके04 टीबी 2198 के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी खगांला जिससे पता चला कि वह पूर्व में भी छेड़खानी करने के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ कार्रवाई के बाद न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जहां से उसे जेल भेज गया।
सफलता प्राप्त करने वाली पुलिस टीम में-उ0 नि0 सादिक हुसैन, कानि0 हरीश रावत, मौ0 अतहर सम्मिलित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440