यूपी से स्मैक लाकर बेचने वालों को पुलिस ने किया स्मैक के साथ गिरफ्तार

खबर शेयर करें

Police arrested those selling smack from UP with smack

समाचार सच, हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देशानुसार जनपद को नशा मुक्त बनाने हेतु चलाए जा रहे नशे के विरूद्ध अभियान के अन्तर्गत बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के निर्देशन पुलिस ने गौला के समीप से दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायालय में पेश किया।

बनभूलपुरा थाना पुलिस के अनुसार पुलिस रात्रि गश्त पर थी इसी दौरान गौला पार्किंग के पास दो युवक संदिग्धावस्था में खड़े दिखाई दिये, जो पुलिस को देखकर सकपका गये और भागने का प्रयास करने लगे लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के आगे वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाये पुलिस ने पीछा कर दोनों को दबोच लिया। तलाशी में उनके कब्जे से 9 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में तस्करों ने अपना नाम अजीम उर्फ ठेकेदार पुत्र लईक अहमद निवासी इन्द्रानगर व सलमान कुरैशी उर्फ पंगू पुत्र नवाब अली निवासी नई बस्ती, बनभूलपुरा बताया। उन्होंने यह भी बताया कि वह उक्त स्मैक बहेड़ी निवासी ताहिर से खरीद कर लाते हैं और यहां पुड़िया बनाकर बेचने का काम करते हैं।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440