Police arrested three accused of robbing mobile phones and motorcycles
समाचार सच, हल्द्वानी। पुलिस ने युवक के साथ मारपीट कर मोटर साइकिल और मोबाइल फोन लूटने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया। ज्ञात हो कि बीते दिवस बद्रीपुरा, तल्ला गोरखपुर निवासी गौरव पांडे पुत्र स्व. नवीन पांडे के साथ मारपीट कर बदमाशों ने बाइक और मोबाइल लूट लिया था। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप कर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा अभियुक्तों द्वारा तत्काल गिरफ्तारी करने तथा लूटके ले गये मोबाइल फोन व मोटर साइकिल बरामद करने हेतु अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
बताया कि मामले के खुलासे के लिए कोतवाल हरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में गठित टीम ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से उक्त घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों को एफटीआई गेट के करीब 100 मीटर आगे गांधी स्कूल के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटी गयी मोटरसाइकिल बाइक संख्या यूके04एएच-4968, मोबाइल फोन, भी बरामद किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम विराट कपकोटी पुत्र जीवन सिंह कपकोटी निवासी तीनपानी, आराध्या रावत पुत्री स्व. राजेन्द्र सिंह निवासी गली नंबर 2 आदर्श नगर व अभय ढ़ैला पुत्र शिव राज सिंह निवासी न्यू आईटीआई रामपुर रोड बताया। पुलिस ने उनके पास से उस मोबाइल फोन को भी कब्जे में ले लिया जिससे आरोपियों ने मारपीट की वीडियो बनाई थी। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्हें गौरव पांडे पर आराध्या का मोबाइल फोन चोरी करने का शक था। जिसके चलते उन्होंने उसके साथ मारपीट और लूटपाट की। पुलिस ने आरोपियों को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है। पुलिस टीम में कोतवाल हरेंद्र चौधरी के साथ एसएसआई विजय मेहता, महेन्द्र प्रसाद, हीरानगर चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार, कांस्टेबल पूरन सिंह, ललित नाथ, भगवान सिंह सैलाल शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440