हल्द्वानी बवाल मामले में तीन और उपद्रवी को पुलिस ने दबोचा, अब तक हो चुकी है 92 उपद्रवियों की गिरफ्तारियां

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। बनभूलपुरा दंगा मामले में पुलिस उपद्रवियों को लगातार चिन्हित कर रही है। इस बीच पुलिस ने इस मामले में संलिप्त तीन और दंगाईयों को गिरफ्तार किया है। अब तक पुलिस दंगे से जुड़े 92 उपद्रवियों को जेल भेज चुकी है।

बता दें कि बीती 8 फरवरी को बनभूलपुरा स्थित मलिक का बगीचा में अवैध निर्माण ढ़हाने के बाद बवाल हो गया था। उपद्रवियों ने पुलिस, नगर निगम और मीडिया कर्मियों पर पथराव कर दिया। साथ ही आगजनी भी कर दी थी। सैकड़ों वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। इतना ही नहीं बनभूलपुरा थाने में भी आग लगा दी गई। इस हिंसा में पांच लोगों की मौत भी हुई।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, 20 नवंबर को वोटिंग, यह है पूरा शेड्यूल

हिंसा को काबू में करने के लिए प्रशासन ने पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया। जिसके बाद पुलिस दंगाइयों को चिन्हित कर उन्हें गिरफ्तार करने में जुट गई। पुलिस अब पांच महिला दंगाइयों समेत 92 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें -   नहाती युवती का युवक ने बनाया वीडियो, फिर करने लगा संबंध बनाने को ब्लैकमेल

पकड़े गए उपद्रवियों में जहीर पुत्र मौ. खालिद निवासी लाइन नंबर 6 आजाद नगर बनभूलपुरा, मो. शाकिर उर्फ लाला पुत्र यामिन निवासी इंद्रानगर नाला वार्ड 29 बनभूलपुरा और दानिश खान पुत्र स्व. फयाज खान निवासी लाल मस्जिद के सामने लाइन नंबर 18 बनभूलपुरा शामिल हैं। अभी तक पुलिस कार्यवाही में कुल 92 उपद्रवियों की गिरफ्तारी की गयी है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440