
Police arrested two accused of stealing goods from home
समाचार सच, हल्द्वानी/रामनगर। पुलिस ने घर से सामान की चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को मय माल के साथ गिरफ्तार किया साथ ही उनके खिलाफ दर्ज मामले में अतिरिक्त धारा जोड़ उन्हें न्यायालय के सम्मुख पेश किया है।
महेन्द्र रावत द्वारा तहरीर सौंप बताया था कि उसके घर छोटा राजपुरा मे अज्ञात चोरो द्वारा घर का सामान चोरी कर लिया गया। जिस आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी थी साथ ही इसकी पुलिस टीम का भी गठन किया गया। पुलिस द्वारा गठित पुलिस टीम ने उक्त चोरी की घटना में शामिल अभियुक्तगणो शंकर सिंह पुत्र विक्रम सिंह, अनुज शर्मा पुत्र संजय शर्मा निवासी भट्टा कालोनी, कुण्डेश्वरी को घर से चुराए सामान एक अदद ब्लोवर, एक डोर बैल मय बटन व स्वीच, एक पानी गरम करने की रॉड व एक तांबे की छोटी तौली के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने दर्ज मुकदमे में माल बरामदगी के आधार धारा बढ़ा दी है।
पुलिस टीम में एसएचओ अरूण कुमार सैनी, उनि0 राजेश जोशी, नन्दन सिंह नेगी, कानि0 विनोद कुमार,
कविन्द्र सिंह शामिल थे।






सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440