Police arrested two with 160 boxes of English liquor bringing from Almora to Haldwani
समाचार सच, हल्द्वानी/काठगोदाम। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अभियान ड्रग फ्री देवभूमि के तहत एसटीएफ और पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी। टीम ने पिकप में भरकर ले जाई जा रही 160 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है।
उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अभियान ड्रग्स फ्री देवभूमि के अन्तर्गत पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के निर्देश पर एसटीएफ के प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह के नेतृत्व में देर रात एसटीएफ और काठगोदाम थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने रानीबाग तिराहे के पास पिकप संख्या यूके01सीए-7061 को चैकिंग के लिए रोका तो उसमें बैठे दो लोग पुलिस को देखकर हड़बड़ा गये शक होने पर पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो वाहन से पुलिस को 160 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद करी। उक्त शराब के कागजात के बारे में पूछताछ की तो वह कुछ ना बता सके जिसपर पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया जिन्होंने अपना नाम हरीश सिंह पुत्र मोती सिंह निवासी भीलकोट, बागेश्वर और महेंद्र सिंह पुत्र आनंद सिंह निवासी ग्राम सलालखोला, अल्मोड़ा बतायां। साथ ही यह भी बताया कि वह उक्त शराब को अल्मोड़ा से तस्करी कर हल्द्वानी ला रहे थे। वह पहले भी कई बार सप्लाई कर चुके हैं। दोनों के खिलाफ काठगोदाम थाने में आबकारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गये आरोपियों पर पूर्व में भी लूट और हत्या के प्रयास जैसे मुकदमे दर्ज हैं। टीम में एसआई बृजभूषण गुरुरानी, एएसआई प्रकाश भगत, कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह चौहान, अमरजीत सिंह, राजेंद्र मेहरा, सुरेन्द्र सिंह कनवाल के अलावा काठगोदाम थाने के एसआई फिरोज आलम, कांस्टेबल लोकेश उपाध्याय, योगेश कुमार, होमगार्ड ललित मनराल शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440