पुलिस ने बड़ी मात्रा में नशीले इंजेक्शनों के साथ दो को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। नैनीताल जनपद पुलिस द्वारा चलाये जा रहे मादक पदार्थ व नशखोरी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस को दिन प्रतिदिन सफलता मिलती नजर आ रही है। इसी अभियान के अन्तर्गत पुलिस आये दिन नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों को सलाखों के पीछे धकेल रही है लेकिन इसके बाद भी आये दिन नशीले पदार्थों की तस्करी बेधड़क की जा रही है। इसी अभियान के अन्तर्गत पुलिस ने नशे के इंजेक्शनों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया उनके खिलाफ सम्बन्धित एक्ट में मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया है।

मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए लालकुआं कोतवाल संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम हल्दूचौड़ क्षेत्र में चैकिंग कर रही थी। इस बीच अल्टो कार संख्या यूए04डी-1243 को रोक कर तलाशी ली गई तो उसमें से 92 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। इस पर कार सवार दो तस्करों अब्दुल हसन पुत्र साबिर हसन निवासी इन्द्रानगर निकट नैनीताल पब्लिक स्कूल, बनभूलपुरा हल्द्वानी और शिवदत्त भट्ट पुत्र गोवर्धन भट्ट निवासी झनकट, खटीमा को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वह वर्तमान में हल्द्वानी में रह रहे मूलरूप से बहेड़ी निवासी मोहम्मद वसीम उर्फ राजू काली से इंजेक्शन खरीदकर लाते हैं और महंगे दामों में बेचने का काम करते हैं। इस मामले में पुलिस ने आरोपित वसीम को भी वांछित कर दिया है। उसकी भी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही पुलिस पकड़े गये तस्करों का अपराधिक इतिहास खंगाल रही है। पुलिस ने पकड़े गये तस्करों को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है। पुलिस टीम में एसआई कृपाल सिंह, कांस्टेबल किशन नाथ, अनिल शर्मा, मुमताज आलम शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440