समाचार सच, हल्द्वानी। चोरी की योजना बनाते हुए पुलिस ने दो युवकों को आला नकब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी बीती रात अपने दल बल के साथ गौला पार्किंग के पास गश्त कर रहे थे तभी दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे संदेह होने पर पुलिस ने दोनों को धर दबोचा और उनकी तलाशी ली तो उनके पास से सरिया का टुकड़ा चाबी का गुच्छा, पलास, लाइटर बरामद हुआ पूछताछ में पकड़े गए चोरों ने अपना नाम शाहरुख पुत्र अमीर अहमद निवासी दुर्गा मंदिर इंदिरा नगर व मोहम्मद अकरम पुत्र मोहम्मद इसरार निवासी इंदिरानगर बताया पकड़े गए युवकों ने पुलिस को बताया कि वह किसी मकान में चोरी करने की योजना बना रहे थे। नीरज भाकुनी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी इससे पूर्व में भी चोरी के मामले में जेल की हवा खा चुके हैं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को न्यायालय में पेश किया है जहां से उन्हें जेल के लिए रवाना किया गया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440